VIDEO : तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने स्कूली छात्र को मारी जोरदार टक्कर
(प्रदीप भोई) : बिलासपुर के भारतीय नगर में तैय्यब मस्जिद के पास गुरुवार सुबह 9 बजे तेज रफ्तार काले रंग की चारपहिया गाड़ी ने 12वीं कक्षा के छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारतीय नगर निवासी 18 वर्षीय कृष्णा मिश्रा अपनी स्कूटी से घर से निकला था। जैसे ही वह गली से मुख्य सड़क पर पहुंचा, वहां खड़ी एक गाड़ी की वजह से उसे दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार चारपहिया गाड़ी नहीं दिखी और टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कृष्णा करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया।
घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी रीढ़, सिर, और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें पाई गईं। स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है।
घटना स्थल पर स्थानीय लोग लंबे समय से ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे हैं। बताया गया है कि इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।