गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़
स्कूल का समय बदला, ठंड की वजह से लिया गया फैसला
छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस ठंड का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिख रहा है। बच्चे कांपते-ठिठुरते स्कूल जाने को मजबूर हैं।
गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक एकल पाली में संचालित होने वाले स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे। वहीं शनिवार को स्कूल का संचालक सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा।
वहीं दो पाली वाले स्कूल में पहली पाली सोमवार से शुक्रवार तक 8.30 बजे से 12 बजे तक दूसरी पाली 12.15 बजे से 4 बजे तक संचालत होगी। वहीं पहली पाली में शनिवार को स्कूल 12.15 बजे से से 4 बजे तक और दूसरी पाली वाले स्कूल 8.30 बजे से 12 बजे तक संचालित होंगे।