आखिर सलाखों के पीछे पहुंच ही गई स्कूटी सवार चोरनी
(शशि कोन्हेर) : लालकुआं: कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कुछ दिन से दहशत को दूसरा नाम बन चुकी अज्ञात चोरनी अब सलाखों के पीछे पहुंच गई है। उसे खड़कपुर गांव में चोरी के लिए नया घर तलाश करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
बरेली रोड के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से स्कूटी पर घूम रही एक रहस्यमयी युवती मास्क लगाकर किसी भी घर में घुस जाती और वहां से जो कुछ भी हाथ लगता ले उड़ती। कई घरों में वह बच्चों को गोद में उठाकर उनसे प्यार करती पाई गई।
कुछ घरों में वह अपने बच्चे के जन्मदिन का निमंत्रण देने के बहाने घर में घुसी या फिर पकड़े जाने पर यही बहाना बताती। लेकिन हर बार वह लोगों के गिरफ्त से छूटकर भाग खड़ी होती। कल पाडलीपुर गांव की एक महिला ने उसके खिलाफ घर में चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि ग्रामीणों ने खड़कपुर में चोरी के प्रयास के दौरान ग्रामीणों ने युवती को पकड़ लिया। जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को अपनी हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में संदिग्ध युवती ने अपना नाम जसलीन कौर बताया। वह विवेकानन्द स्कूल के पास आवास विकास, सुभाषनगर हल्द्वानी की रहने वाली है। पुलिस ने पाडलीपुर निवासी महिला मंजू देवी की तहरीर पर आरोपित युवती को जेल भेज दिया है।
आरोपित महिला के खिलाफ पूर्व में हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी थाने में भी चोरी के मुकदमें दर्ज है।