बिलासपुर

गूगल में सर्च किया डॉक्टर के क्लिनिक का नम्बर, युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – डॉक्टर के क्लीनिक का मोबाइल नंबर गूगल में सर्च करना एक युवक हो महँगा पड़ा. वह साइबर क्राइम का शिकार हो गया, उसके खाते से 60 हज़ार रूपए ऑनलाइन पार हो गए , सिविल लाइन पुलिस में 420 का मामला दर्ज कर लिया है।

अगर आप किसी भी संस्थान का मोबाइल नंबर गूगल में या किसी भी सोशल साइट्स में ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. मसानगंज निवासी अभिषेक वाजपेई ने मगरपारा स्थित डॉ शेखर तिवारी के क्लीनिक का फोन नंबर गूगल में सर्च किया।

गूगल से बताए गए नंबर पर जैसे ही अभिषेक ने कॉल किया उनके द्वारा हॉस्पिटल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने एक लिंक भेजा. अभिषेक बाजपाई तब तक यह नहीं समझ पाया था कि यह लिंक हॉस्पिटल से नहीं जबकि साइबर क्राइम करने वाले मास्टरमाइंड के द्वारा भेजा गया है।

जैसे ही अभिषेक ने भेजे गए लिंक पर जानकारियां ऑनलाइन दर्ज की, और रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन डिपोसिट किया. एक के बाद एक 20 हजार रूपए करके 60 हजार रूपए खाते से ऑनलाइन ट्रांसफार्मर हो गए. सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर 420 का मामला दर्ज कर लिया है।

पहले भी इस तरीके की घटनाएं हो चुकी हैं. होटल आनंदा इंपिरियल का भी टेलीफोन नंबर हैक करके धोखाधड़ी की घटना हुई थी. इस मामले में तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. बरहाल सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रकरण साइबर सेल को भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button