कश्मीर घाटी के सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
(शशि कोन्हेर)/: उत्तरी कश्मीर के सोपोर में बुधवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया, जिनमें एक विदेशी है। उनके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में अभियान छेड़ दिया गया है। इस दौरान फायरिंग में एक ग्रामीण को भी गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है।
पुलिस को खबर मिली थी कि स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल सोपोर के बोम्मई में अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने पहुंचा है। पुलिस ने सेना की 22 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। शाम करीब साढ़े छह बजे सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी करते हुए तलाशी शुरू की।
एक मकान में छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मार गिराया। कुछ देर बाद दूसरा आतंकी भी ढेर कर दिया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही आतंकी ठिकाने के आसपास के लोगों को सुरक्षित निकाला। एक ग्रामीण अली मोहम्मद गनई की टांग में गोली लगी है। जवानों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया था। देर रात तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी।