छत्तीसगढ़

कोरोना ने बजाई खतरे की घंटी : आज 1 दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या घटी लेकिन 19 मौतें हुई,, रायपुर में 957 बिलासपुर में 168 नए संक्रमित मरीज मिले

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ‌ प्रदेश मेंअधिकांश जिलों में 1 दिन में संक्रमित होने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। लेकिन आज एक दिन में प्रदेश में कुल 19 लोगों की मौत ने खतरे की घंटी बजा दी है। आज रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बीते कुछ दिनों की तुलना में 1 दिन में मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या कम रही। लेकिन प्रदेश में 19 लोगों की मौत ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इन 19 लोगों में चार दुर्ग में चार रायपुर में, तीन जांजगीर चांपा में और बस्तर जशपुर कोरिया राजनांदगांव धमतरी महासमुंद बिलासपुर सरगुजा में एक-एक मौत हुई है। इसी तरह प्रदेश में आज 1 दिन में कुल 4509 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि रायपुर में 997 बिलासपुर में 168 कोरबा में 165 और रायगढ़ में 197 नए संक्रमित मरीज मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button