छत्तीसगढ़
कोविड-19 के संक्रमण की तीसरी लहर, अलविदा होने के आसार, आज प्रदेश में कुल 205 नए संक्रमित रायपुर में 21 बिलासपुर में 14….
(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ – बीते एक हे सप्ताह से प्रदेश के सभी जिलों में जिस तरह कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है उसे इस महामारी की विदाई का संकेत माना जा रहा है। आज रविवार को प्रदेश में कोविड-19 के मात्र 205 नए संक्रमित मिले। जबकि एक आज एक व्यक्ति की भी मौत नहीं हुई। आज रायपुर में 21 और बिलासपुर में 14, नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि दुर्ग में 22, राजनांदगांव में पांच, कोरबा में छह, जांजगीर में तीन, मुंगेली में एक, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 7 और सरगुजा में 14 नए संक्रमित मरीज आज मिले हैं। बीते 1 सप्ताह से हर दिन जिस तरह कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या में कमी आती जा रही है। उसका साफ संकेत यह समझ में आ रहा है कि अब इस महामारी की विदाई की वेला नजदीक आ चुकी है।