बिलासपुर

वीडियो में देखिए…किस तरह पेड़ से उल्टा टांग कर, युवक को बेरहमी से पीट रहे लोग

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर -चोरी के संदेह में एक युवक की बेरहमी के साथ पेड़ से उल्टा लटका कर पीटने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिटाई करने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक युवक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया था, जिसे पुलिस ने छोड़ दिया इसलिए युवकों ने उसकी पिटाई कर दिए थे।

रतनपुर क्षेत्र के गढ़वट निवासी महावीर सूर्यवंशी सीपत क्षेत्र के उच्चभट्‌ठी गांव में चौकीदार का काम करता था, बीते सोमवार की सुबह वह मनीष खरे के घर के दरवाजे की कूंडी खोलकर घुस रहा था तभी उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान चोरी के संदेह में पकड़कर उन्होंने पुलिस के डायल 112 को कॉल किया, फिर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई तब महावीर नशे में था, मिली जानकारी के मुताबिक तब पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया।

यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस के छोड़ने के बाद महावीर दोबारा मनीष के घर में घुस गया था, इस दौरान परिजनों ने उसे देख लिया, तब वह भाग निकला। तब से मनीष व उसके दोस्त उसे खोज रहे थे। बीते गुरुवार को वह गांव के बाहर फार्म हाउस में मिल गया, तब मनीष खरे, युवराज खरे और जानू भार्गव व उसके अन्य साथी उसे पकड़कर ले आए।मनीष खरे के साथ ही युवराज, जानू और उसके साथियों ने उसे पकड़कर जमकर पटाई की। पिटाई की घटना का उन्होंने बकायदा वीडियो भी बनाया है। जिसमें युवक की डंडे से पिटाई कर उसे पेड़ से उलटा लटका दिया गया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। चार से पांच युवक बारी-बारी से उसे पीटते रहे।

वीडियो में पिटाई खाने वाला युवक अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है, इस दौरान ग्रामीण युवक एक-दूसरे को उकसाकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। बेरहमी से पिटाई के बीच अपना बचाव करने युवक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था फिर भी युवक उसकी जमकर पिटाई करने नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार व उनकी टीम ने आरोपी युवकों को खोज निकाला, पुलिस ने मनीष खरे, युवराज खरे और जानू भार्गव को अभी गिरफ्तार किया है।

पिटाई खाकर भाग निकले युवक महावीर की पुलिस ने तलाश शुरू कर दिया है, बताया जाता है कि वह पिटाई के बाद गांव छोड़कर भाग निकला है। पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक अपने रिश्तेदार के यहां सेलर में रह रहा है, आज शनिवार को पुलिस उसे लेकर आएगी और उसकी तरफ से केस दर्ज कर पकड़े गए युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button