(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बिलासपुर में आज सुबह 08 बजे से सुचारू रूप से मतदान प्रारंभ हो गया है। अधिकारियों ने निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में निर्धारित समय पर माॅकपोल आदि की प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात् मतदान के नियत समय सुबह 08 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों द्वारा जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है।
सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की मतदान केंद्रो पर देखने को मिल रही है सभी महिलाएं अपना घर का काम छोड़कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रो पर उपस्थित हुई है साथ ही साथ दिव्यांग मतदाता भी मतदान केंद्र पर उपस्थित हो रहे हैं।
सुबह से ही मतदान केंद्रो पर भारी भीड़ दिख रही है लोग लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में बिलासपुर संभागीय आयुक्त के डी कुंजाम ने शहर के मिशन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया।आम जनता के बीच कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार किया। और वोट डाले। सवेरे साढ़े 8 बजे वोट डाले। उन्होंने वोटिंग के बाद सेल्फी भी ली।