(शशि कोन्हेर के साथ महेश तिवारी) बिलासपुर : आज सोमवार को पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग परिसर में सरेआम हुई चाकूबाजी से वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। दोपहर को पंजीयन कार्यालय पहुंचे एक परिवार के 10-15 लोगों में जमकर झूमा झटकी और मारपीट हुई। उन्हीं में से किसी ने चाकू निकाल लिया और ताबड़तोड़ परिवार के ही एक सदस्य पर वार करने लगा। इससे घायल हुए युवक के शरीर से बुरी तरह खून बहने लगा। खून से नीचे की जमीन लाल हो गई।
तकलीफ की बात यह है कि तकरीबन आधे घंटे तक इनके बीच मारपीट और हिंसक हमले होते रहे। लेकिन पुराना कंपोजिट बिल्डिंग परिसर में मौजूद किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। कंपोजिट बिल्डिंग कार्यालय में 18 से अधिक विभागों के दफ्तर हैं। वही सैकड़ों लोगों का बेजा कब्जा भी है।
यहां मौजूद पंजीयन कार्यालय के कारण हमेशा कोई न कोई विवाद और घुमाझटकी मारपीट होते ही रहती है। आज की घटना भी पंजीयन और जमीन से जुड़े मामले को लेकर ही हुई है।
जिला प्रशासन को संवेदनशील होते जा रहे पंजीयन कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश देना चाहिए। अथवा पंजीयन कार्यालय को कंपोजिट बिल्डिंग परिसर से कहीं अन्यत्र ले जाना चाहिए। अन्यथा किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है। पंजीयन कार्यालय के चलते इस पूरे क्षेत्र में मोटर गाड़ियों और लोगों की काफी अधिक भीड़ रहती है। जिसके कारण यहां आने वाली आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।