छत्तीसगढ़

देखें VIDEO : ट्रैक्टर चलाते हुए किसानों के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में आज प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित अक्ति (अक्षय तृतीया)  तिहार और माटी पूजन दिवस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंचे। राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंचे मुख्यमंत्री ने इंदिरा बीज ब्रांड का लोकार्पण किया।

इस ब्रांड को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने विकसित किया है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने कृषि शोध पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। उन्होंने सभागार में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए धरती माता की रक्षा करने और खेती में जैविक खाद का उपयोग करने की शपथ दिलाई।

आज छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और धरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। गांव गांव में आज के दिन धरती मां की पूजा कर खेतों में धान का बीज (खुर्रा बाऊग) छिड़ककर धान की खरीफ फसल की बोनी की शुरुआत की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button