देखें VIDEO नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने 10 दिनों का विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की.. आदिवासी आरक्षण पर भी कही ये बात… जानिए.और कहीं क्या बाते
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – विधानसभा सत्र को लेकर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने कहा है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र दस दिनों का होता है। इस दौरान हम सभी विषयों पर तथ्यात्मक चर्चा करना चाहते है। यहां की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री जी की सरकार विधानसभा से भगना क्यों चाहती है। चर्चा क्यों नहीं कराना चाहती..? चर्चा से पलायन क्यों करना चाहती है? हम आग्रह करना चाहते हैं कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र दस दिनों का हो। रही बात आरक्षण की तो श्री चंदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का आज भी और पहले भी यह स्पष्ट मत रहा है कि हमारे आदिवासी भाइयों का 32% आरक्षण हर हाल में जारी रहना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार दो तरह की बातें करती है। एक तरफ तो अध्ययन दल बनाती है। किस लिए अध्ययन दल बनाया है..? वो आरक्षण को लेकर अध्यादेश क्यों नहीं आती..? आरक्षण के विषय को लेकर अध्यादेश क्यों नहीं लाती। अक्टूबर में आदेश आ गया था तो अभी तक, सरकार क्या कर रही थी।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार हमारे आदिवासी भाइयों की भावना से केवल खिलवाड़ कर रही है। आरक्षण को लेकर रोज नई बात कर रही है। हमारा स्पष्ट मत है कि आदिवासी भाइयों को 32% आरक्षण सरकार वापस दिलाएं। हम उसके प्रबल समर्थक हैं और दूसरी बात सरकार 10 दिन का शीतकालीन सत्र बुलाए जिसमें विपक्ष सभी मुद्दों पर सरकार से सागरभित चर्चा करने को तैयार है।