गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

(देखें VIDEO फोटो) मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने “रायपुर’ जा रहे सहायक शिक्षक संघ के सदस्यों को पुलिस ने आधी रात किया गिरफ्तार, अग्रसेन भवन को बनाया अस्थाई जेल..!

पेंड्रा। (उज्वल तिवारी)इन दिनों कोई ना कोई विभाग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर या फिर धरने पर बैठे हुए हैं। अनेक संगठन विभिन्न मांगों को लेकर शासन से मांग कर रहे हैं। ऐसे ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सहायक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

इन सहायक शिक्षकों द्वारा 11 फरवरी को सहायक शिक्षक संघ के आव्हान पर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए बाई रोड एवं अन्य माध्यमों से जा रहे थे। लेकिन सहायक शिक्षकों को पुलिस ने जिले के बसंतपुर में रात लगभग 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार करके अस्थाई अग्रसेन भवन पेंड्रा में रखा गया है।

वहीं सहायक शिक्षकों के अध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक रायपुर मुख्यमंत्री निवास के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने हमें बीच रास्ते में ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर अस्थाई तौर पर अग्रसेन भवन पेंड्रा में हमें रखा है।

उन्होंने बताया कि कुछ सहायक शिक्षक कुछ रायपुर के लिए निकल गए हैं। और कुछ रास्ते में हैं। वही अनिल चौधरी ने बताया कि हमारी यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल है। जिसमें हम विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल इसी तरह मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button