(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) बिलासपुर। गुरुवार को शहर में देर शाम हुई बारिश ने नगर निगम द्वारा की गई पानी निकासी की नौटंकी उजागर कर दी। शहर में ऐसा एक भी इलाका नहीं था जहां नगर निगम के पानी निकासी व्यवस्था के चलते लोगों को जल भराव से राहत मिली हो।
व्यापार विहार श्रीकांत वर्मा मार्ग विद्या विनोबा नगर पुराना बस स्टैंड और उसे लगा निराला नगर हर बार की तरह कल भी जमकर हुई बारिश के बाद जल भराव का शिकार रहा।
लोगों के घरों में घुटने और कमर तक पानी भर गया। वहीं सड़कों पर पानी भरने से पैदल और गाड़ियों से आवाज ए मुश्किल हो गई। कुछ घर ऐसे भी थे जहां निचली मंजिल पर पानी भरने के कारण पूरी रात ऊपर की मंजिल पर गुजारा होता रहा।
नगर निगम हर बार की तरह इस बार भी गर्मी से लेकर बरसात की शुरुआत तक पानी निकासी की नौटंकी करती रही। लेकिन बारिश ने हमेशा की तरह इस बार भी निगम के नाटक की पोल खोल दी।
अफसोस की बात यह है कि लोगों के घरों आंगन में पानी भरता रहा। शहर की सड़क जल भराव का शिकार हो गई। हजारों लोगों को उनके घरों में पानी भरने से पुनर्वास की समस्या होने लगी। लेकिन नगर निगम के कर्तव्य परायण अधिकारी और पदाधिकारी ने इन्हें राहत पहुंचाना तो दूर इनकी सुध लेने की भी पहल नहीं की।