छत्तीसगढ़बिलासपुर

देखें VIDEO- शुक्रवार को विजयशंकर मेहता का प्रवचन शुरू होने के पहले ही झमाझम बारिश ने पूरे आयोजन पर पानी फेर दिया…सारे श्रोता भागे…खाली हो गया सभा मंडप.. बिना प्रवचन दिए ही मेहता को भी जाना पड़ा..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर।  बिलासपुर में हो रही बेमौसम झमाझम बारिश से कुछ किसानों को लाभ बताया जा रहा है। वहीं सब्जी उत्पादक और गेहूं की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान बताया जा रहा है। यह तो हुई गांवों की बात। लेकिन बिलासपुर शहर में एकाएक गर्मी भड़कने के कारण इस बारिश से लोगों को राहत मिल रही है।

शुक्रवार की देर शाम शहर में फिर एकाएक बारिश शुरू हुई और इसके साथ ही सीएसईबी की आदत के अनुसार आधे से ज्यादा शहर की लाइट गोल हो गई। कल शुक्रवार की शाम को बिलासपुर के देवकीनंदन स्कूल परिसर के मैदान में पंडित विजय शंकर मेहता के प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया था। बिलासपुर में पंडित विजय शंकर मेहता के प्रवचन में बड़ी संख्या में लोग जाया करते हैं। श्रद्धालुओं में उनके प्रवचन की काफी अधिक महत्ता है।

कल शुक्रवार को भी देवकीनंदन स्कूल परिसर में आयोजित उनके प्रवचन के लिए बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। हमेशा की तरह प्रवचन की शुरुआत में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। और इसके बाद पंडित विजय शंकर मेहता ने प्रवचन के लिए माइक सम्हाला वैसे ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे उनका प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।

और वे सभी प्रवचन पंडाल से दौड़ कर निकलने लगे। इससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच बारिश और तेज होती गई। इससे पंडित विजय शंकर मेहता का प्रवचन शुरू होने की सारी उम्मीदें पानी में बह गई। श्रद्धालुओं को इस बात का बहुत मलाल था कि ऐन वक्त पर अगर बारिश नहीं होती।

तो वे पण्डित विजय शंकर मेहता के मुखारविंद से ज्ञान और भक्ति की बातें सुनने का सौभाग्य हासिल कर लेते। लेकिन उनका दुर्भाग्य कि पंडित मेहता का प्रवचन शुरू होने से पहले ही झमाझम बारिश शुरू हो गई और पूरे आयोजन पर पानी फिर गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button