(शशि कोन्हेर) : शुक्रवार 2 दिसंबर को देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर निकली चकरभाटा पुलिस पेट्रोलिंग की टीम ने एक बहुत बड़े हादसे को रोकने में अपनी भूमिका निभाई। थाना चकरभाटा के पास ही “नो पार्किंग” में खड़े एक कोयला लदे वाहन (क्रमांक CG-12S4551) में एकाएक आग लग गई।
इसे देखकर चकरभाटा थाना प्रभारी भारतीय मरकाम और थाने के स्टाफ के द्वारा तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। ट्रक में कोयला भरा हुआ था।
जिसे गेवरा से मूंदड़ा कोल वाशरी में खाली करने के लिए ले जाया जा रहा था। यदि चकरभाठा थाना स्टाफ के द्वारा समय पर आग को नहीं बुझाया जाता तो बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। वही लाखों का नुकसान भी संभव था। लोगों के द्वारा चकरभाटा थाना प्रभारी और उनकी टीम के इस कार्य को काफी सराहना मिल रही है।