छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ स्टेट वुमेन्स क्रिकेट में स्टेट केम्प में फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी के 8 खिलाड़ियों का चयन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :-  मध्य भारत की पहली फ्लड लाइट क्रिकेट अकैडमी जो बिलासपुर के महाराणा प्रताप चौक रिंग रोड 2 में स्थित है , जहां से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर रणजी ट्राफी तक अपनी चमक दिखा चुके है वही एक बार फिर फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी के खिलाड़ियों ने अकैडमी का नाम रौशन किया है ।

इस बार स्टेट कैम्प में  अकेडमी के अलग अलग उम्र की श्रेणी में 8 महिला खिलाडियों के चयन हुआ है जो ये बतलाता है के पूरे प्रदेश में फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी एक मात्र ऐसी संस्था है जो खिलाड़ियों को उनकी सही मंजिल तक पहुचाती है ।

महिला क्रिकेट कैम्प में चयन होने वाली खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है   संजीता पटेल , तानिया भेड़िया , साक्षी शुक्ला , मानसी उपाध्याय , ख्वाब नागवानी , सौम्या रात्रे , सृष्टि शर्मा , संयोगिता साहू है ।

जिन्होंने राज्य कैम्प में अपना नाम हाशिल कर बिलासपुर शहर एवम फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी का नाम रौशन किआ है।

बताते चले कि फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी प्रोफेशनल क्रिकेट खेल में रुचि रखने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए अपनी अकैडमी पूरी सुविधायों के साथ बेहतर कोच का प्रबंध  रखती है जो मध्य भारत की एकमात्र ऐसी अकैडमी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button