सेमीफाइनल के स्पॉट तय, जानें भारत ने किया क्वालिफाई तो किससे होगी भिड़ंत…..
(शशि कोन्हेर) : टी20 वर्ल्ड में ग्रुप-1 के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है. शनिवार (5 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 142 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 20 वें ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पत्ता साफ हो गया है. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका था.
भारत- इंग्लैंड के बीच होगा सेमीफाइनल!
चूंकि इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में अब सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. इस बात के पूरे आसार हैं कि भारत ही ग्रुप-2 में टॉप पर रहेगा. ग्रुप-1 में भारत का आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से सामना होना है. यदि भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को जीत लेता है तो वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगा और तब सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत के बीच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में टक्कर हो सकती है.
ग्रुप-2 की टॉपर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसका सामना ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होना है. पूरी संभावना है कि केन विलियमसन की टीम का पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा. साउथ अफ्रीकी टीम को अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड का सामना करना है और उसे मात देकर वह ग्रुप-2 में दूसरा स्थान हासिल कर लेगी.
पाकिस्तान टीम भी ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जाने की दावेदार है लेकिन वह अपने दम पर अंतिम-चार में नहीं जा सकती है. यदि साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतती है, तो वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी.
भारत के लिए भी जीत जरूरी
भारतीय टीम के लिए भी जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी होगा. हालिया फॉर्म को देखते हुए जिम्बाब्वे को हराने में टीम इंडिया को बिल्कुल भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. यदि भारत-जिम्बाब्वे का मैच धुल जाता है तब भी मेन इन ब्लू सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके सात अंक हो जाएंगे, जहां तक पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं पहुंच सकता है.