देश

सेंसेक्स 375.79 और निफ्टी 47.45 अंकों की गिरावट के साथ खुले….इन शेयरों में दिखी बढ़त

सोमवार को हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स 375.79 अंकों की गिरावट के साथ 79,330.12 अंकों पर खुला। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 47.45 अंकों की गिरावट के साथ 24,320.05 अंकों पर खुला। बीएसई सेंसेक्स की 30 में से ज्यादातर कंपनियों के शेयर लाल निशान में ही खुले। लेकिन आज शेयर बाजार निवेशकों को जिस बात का सबसे ज्यादा डर था, वैसा कुछ नहीं हुआ। अडाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट आने के बाद निवेशकों को डर था कि सोमवार को जब बाजार खुलेंगे तो बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।

टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 0.63 प्रतिशत की तेजी
बाजार खुलने के कुछ देर बाद सुबह 09.23 बजे तक सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 0.63 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.48 प्रतिशत और भारती एयरटेल के शेयर 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर, पावरग्रिड के शेयर 0.85 प्रतिशत, एनटीपीसी के शेयर 1.02 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे शेयर बाजार
बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 819.69 अंकों (1.04%) की बढ़त के साथ 79,705.91 अंकों पर बंद हुआ था। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 250.50 अंकों (1.04%) की बढ़त के साथ 24,367.50 अंकों पर बंद हुआ था। हालांकि, पिछले हफ्ते वैश्विक बाजारों में आई भारी गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, बाजार में आई इस गिरावट के बाद ठीक-ठाक रिकवरी भी देखी गई थी। लेकिन ये रिकवरी, गिरावट की पूरी भरपाई नहीं कर पाई और बीएसई सेंसेक्स पिछले हफ्ते कुल 1,276.04 अंक (1.57 प्रतिशत) नीचे पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button