छत्तीसगढ़

दिव्यांग संघ का गंभीर आरोप, फ़र्ज़ी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर ये अफसर कर रहे हैं नौकरी….21 अफसरों की लिस्ट जारी…!

रायपुर – दिव्यांग सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बोहितराम चन्द्राकर ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में लगाते हुए कहा कि पूजा खेडकर की तरह प्रदेश में कई अधिकारी नौकरी कर रहे हैं।

फर्जी दिव्गाांगता प्रमाणपत्र के सहारे नौकरी पाने वाले की जांच भी नहीं हो रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत के बाद भी दो साल से कार्रवाई को अटकाने का प्रयास करते हुए दोषियों को बचाने व शिक्षित दिव्यांगों का हक मारने वाले लोगों को पनाह दी जा रही है। ऐसे तंत्र के खिलाफ संघ ने अब विरोध का मन बना लिया है।

दिव्यांग संघ ने 10 सूत्रीय मांगों से शासन-प्रशासन को अवगत कराते हुए 15 दिनों का समय दिया गया है। अगर इस बीच कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो 21 अगस्त को प्रदेशभर के दिव्यांग युवा एकजुट होकर तेलीबांधा मरीन ड्राइव से सीएम निवास तक पैदल मार्च करके ज्ञापन देंगे।


संघ अध्यक्ष चंद्राकर ने बुधवार को रायपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि, इसमें लोरमी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गुलाब सिंह राजपूत, मुंगेली के ENT विशेषज्ञ डॉ. एमके राय और बिलासपुर संभाग में संयुक्त स्वासथ्य संचालक डॉ. प्रमोद महाजन शामिल हैं।

साथ ही  संघ ने 21 कर्मचारियों की एक सूची भी जारी की हैं, संघ का कहना हैं ये उन अधिकारी-कर्मचारियों के नाम हैं, जो फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के तहत कार्य कर रहे है। देखिये पूरी सूची…..👇

लोकस्वर इस सूची की पुष्टि नही करता हैं, यह सूची दिव्यांग सेवा संघ द्वारा जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button