देश

कार नदी में गिरने से सात मेडिकल छात्रों की मौत….

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के वर्धा जिले से बीते देर रात एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर आई है, जहां बीती रात पुल से नदी में कार गिरने से 7 मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ मेडिकल छात्र महाराष्ट्र के दवेली से महाराष्ट्र के वर्धा जा रहे थे। मरने वाले छात्रों में ज्यादातर की उम्र लगभग 20 से 35 साल के लोग बताए जा रहे हैं,वही घायलों को वर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

दरअसल छात्रों की कार एक जंगली सुअर से टकरा गई और उसे बचाने के चक्कर में चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और इसके चलते कार पुल से नीचे जा गिरी और दुखद हादसे में 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि सभी छात्रों के एग्जाम हाल ही में खत्म हुए थे और उसके बाद वह एक पार्टी से लौट रहे थे।
घटना के बारे में वर्धा के एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि बीते सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पास एक कार पुल से गिर गई कार में सवार छात्र वर्धा जा रहे थे, हादसा कैसे हुआ इसके बारे में जांच जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button