बिलासपुर

न्यायमूर्ति पी सैम कोशी द्वारा सेंट्रल जेल में सात वीडियो कांफ्रेंसिंग चेंबर का शुभारंभ किया गया….

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – दिनांक- 30/04 / 2022 को माननीय श्री न्यायमूर्ति पी० सैम कोशी द्वारा केन्द्रीय जेल बिलासपुर में 07 वीडियों कान्फ्रेंसिंग चेंबर का शुभांरभ किया गया, पूर्व में केन्द्रीय जेल बिलासपुर में मात्र 03 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चेम्बर उपलब्ध थे, जिससे कि कोरोना काल में अधिकांश मामलों में आरोपीगण की न्यायालय में उपस्थिति वीडियों कॉन्फ्रेंस से करने में अत्यधिक असुविधा हो रही थी । वर्तमान में भी अधिकांश बंदियों को पुलिस बल के अभाव एवं अन्य कारणों से न्यायालय में उपस्थित होने से असुविधा को देखते हुये उक्त नवीन 07 विडियों कॉन्फ्रेंसिंग चेम्बर का शुभारंभ किया गया।

माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. सैम कोशी, छ0ग0 उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा केन्द्रीय जेल बिलासपुर का निरीक्षण भी किया गया, जिनके द्वारा जेल में बंदियों की संख्या, जेल की क्षमता, जेल में भवन की अवस्था, जेल की चिकित्सा व्यवस्था, स्वास्थ्य विज्ञान की स्थिति, बंदियों की प्रदत्त सुविधा, रसोई घर की अवस्था तथा भोजन की गुणवत्ता और खाना बनाने का प्रबंध, मनोरजन के साधन, सहबंदियों के कपड़े की दशा एवं पीने के पानी की व्यवस्था, ग्रंथालय एवं अन्य सुविधाओं के साथ-साथ जेल में लीगल एड क्लीनिक की व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

माननीय न्यायमूर्ति द्वारा केन्द्रीय जेल बिलासपुर में निरूद्ध मानसिक रोगी के समुचित उपचार कराये जाने हेतु भी जायजा लिया गया।

उक्त निरीक्षण एवं उद्घाटन समारोह में श्री सुधीर कुमार, जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर, श्री संजीव कुमार टामक, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर, श्री हरीश एच०, प्रभारी कलेक्टर श्रीमती पारूल माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक, बिलासपुर, डॉ० सुमित कुमार सोनी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1, श्री राकेश सिंह सोरी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस०एस० तिग्गा, जेल अधीक्षक, आर० आर० राय, उप जेल अधीक्षक, अजय बाजपेयी, सहा० जेल अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button