छत्तीसगढ़

वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द में 40 लाख रुपए से होंगे कई विकास कार्य…मेयर यादव व सभापति नजीरुद्दीन ने किया भूमिपूजन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 देवरीखुर्द में 40 लाख रुपए से अधिक की लागत से कई विकास कार्य होंगे। महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने गुरुवार दोपहर वार्ड के पांच स्थानों पर आरसीसी रोड, नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मेयर श्री यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघ्ोल की सरकार आई है, तब से वे हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

नगर निगम के पुराने वार्डों में ज्यादा बड़ी समस्याएं नहीं हैं। जो नए क्ष्ोत्र जुड़े हैं, उसे शहर बनाने की जिम्मेदारी हमें सीएम श्री भूपेश बघेल ने सौंपी है। इसके लिए वे समय-समय पर इन क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए लाखों रुपए स्वीकृत करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब से उन्हें मेयर की जिम्मेदारी मिली है, तब से आज तक वे हर वार्ड में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन कर चुके हैं। इन कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश भी निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव क्षेत्र के विकास के लिए बहुत चिंतित रहते हैं। वे वार्ड के नागरिकों की समस्याओं को लेकर आते रहते हैं। बीते दिनों पार्षद यादव ने बताया था कि उनके वार्ड के तीन मोहल्ले में नाली और दो मोहल्ले में रोड की समस्या है। नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहते रहता है। जर्जर रोड के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है।

आज यहां तीन आरसीसी नाली और दो सीसी रोड बनाने के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। ये विकास कार्य होने पर यहां के नागरिकों को सहूलियत होगी। भूमिपूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य अजय यादव, पार्षद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पटेल, जोन कमिश्नर, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

बैंड बाजे की धुन पर आतिशी स्वागत

वार्ड के नागरिकों ने भूमिपूजन समारोह में पहुंचे मेयर श्री यादव, सभापति श्री नजीरुद्दीन समेत अन्य अतिथियों का बैंड बाजे की धुन पर आतिशी स्वागत किया। महिलाओं व बच्चों ने गुलदस्ता भेंटकर वार्ड में हो रहे विकास कार्य पर खुशी जाहिर की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button