जशपुर

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक साथ कई दोपहिया गाड़ियों में लगी आग, एक के बाद एक फूटने लगी गाड़ियों की टंकियां, कार्यक्रम देखने पहुंचे लोग थर्राए… 11 गाड़ियां और एक स्कूटी जलकर राख

(शशि कोन्हेर) : जशपुर जिले में आज सन्ना थाना क्षेत्र का घाघरा गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाने पहुंचे दर्शकों की खड़ी गाडियों में अचानक लगी आग से चारों ओर अफरा-तफरी सी मच गई। एक साथ कई दोपहिया गाड़ियों में लगी आग के कारण एक के बाद एक गाड़ियों की पेट्रोल टँकियों विस्फोट हो गया।

इस भयंकर हादसे में हो रहे पेट्रोल टंकियों के विस्फोट से पूरा कार्यक्रम स्थल थर्रा गया। घटना जिले के सोनकयारी थाना क्षेत्र के ग्राम घाघरा की है। जानकारी के अनुसार घाघरा में जशपुर विधायक विनय भगत के पिता रामदेव भगत की पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की तरह इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को कार्यक्रम के दौरान ही पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहनों में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में 11 बाईक तथा एक स्कूटी पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई।


इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास के अनेक गाँव से हजारों लोग पहुंचे हुए थे. इनके वाहन रखने के लिए पार्किंग की भी व्ववस्था की गई थी। लेकिन वंहा वाहनों की भीड़ बढ़ हो जाने से सड़क और खेतों में वाहनों को रखा गया था. इसी भीड़ मे एक जगह रखी गई 11 बाईक और एक स्कूटी वाहन मे आग लग जाने से सभी वाहन धूं धूं कर जलने लगी थी. सोनक्यारी थाना प्रभारी से जब इस मामले में बात किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास ऐसा कोई मामला नही आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button