पूरे देश में भीषण गर्मी और 44 45 डिग्री की तपिश…वहीं असम में हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ..70 गांव में भरा पानी..3 की मौत और 24000 से भी अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित
(शशि कोन्हेर) : एक और जहां पूरे देश और छत्तीसगढ़ में भी आसमान से बरसती आग सही गुहला काम किए हुए हैं। वहीं इसी समय ऐसे भी इलाके हैं जहां मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं। जिसमें कुछ लोगों की मौत और हजारों के दरबार हो गए हैं। असम में लगातार हो रही बारिश के कारण दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। असानी चक्रवात के आने के बाद से असम में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बारिश और जलभराव से हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक लगातार बारिश के कारण दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों से अब तक भूस्खलन की खबर है। हाफलोंग इलाके में करीब 80 घर बुरी तरह प्रभावित है। दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग इलाके में भूस्खलन से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
दीमा हसाओ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई रिहायशी तथा वाणिज्यिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग इलाके में मूसलाधार बारिश से सड़क का एक हिस्सा बह गया। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि अब तक छह जिलों- कछार, धेमाजी, होजई, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, नगांव और कामरूप (मेट्रो) के 94 गांवों के कुल 24,681 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।