भीषण गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड….जानिए आपके शहर का हाल
छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार गर्मी बढ़ रही है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं छत्तीसगढ़ के मध्य इलाकों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री से 41 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. यानी रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, बालोद राजनांदगांव, बेमेतरा जिला में लोग गर्मी से हलाकान होने वाले हैं.
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री ARG डोंगरगढ़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में दर्ज किया है.
इसके अलावा प्रदेश के माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 40. 8 डिग्री, बिलासपुर 39.2, पेंड्रारोड़ 36.4, अंबिकापुर 36.0 जगदलपुर का 39.2, दुर्ग 39.9 और राजनांदगांव का 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान माना एयरपोर्ट का 24.2, बिलासपुर 22.6, पेंड्रारोड़ 18.8, अंबिकापुर 18.4, जगदलपुर 23.2, दुर्ग 21 और राजनांदगांव का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.