देश

शाहरुख की सोशल मीडिया एजेंसी ने मुझ पर हमला किया’, विवेक अग्निहोत्री ने जवान-पठान को बताया सतही

(शशि कोन्हेर) : विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन दर्शकों ने ठंडा रिस्पॉन्स दिया। इस वक्त सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘जवान’ भी चल रही है जो कि साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

2023 की शुरुआत में शाहरुख की ‘पठान’ आई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर किंग खान का डंका बज रहा है लेकिन विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि शाहरुख की दोनों फिल्में बहुत सतही हैं। वह इससे और अच्छी फिल्में कर सकते थे।

शाहरुख की फिल्मों को बताया सतही
विवेक अग्निहोत्री ने यह आरोप लगाया  कि शाहरुख खान की सोशल मीडिया एजेंसी ने उन्हें निशाने पर लिया। सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में विवेक ने कहा, ‘मुझे लगता है उनकी हालिया फिल्में बहुत सतही हैं। वह उससे कहीं बेहतर कर सकते हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘पठान’ और ‘जवान’ की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां जो भी आई हैं उनकी फिल्में। जो मैंने देखे हैं वे मुझे बहुत सतही लगे। एक्शन फिल्म के लेवल पर ठीक हैं लेकिन वे फिल्म मेकिंग का स्टैंडर्ड हैं इससे मैं सहमत नहीं हूं।’

‘सोशल मीडिया पर किया हमला’
विवेक ने यह भी कहा कि शाहरुख की सोशल मीडिया एजेंसी ने उन पर हमला किया। विवेक कहते हैं, ‘शाहरुख की सोशल मीडिया एजेंसी द्वारा ट्रोल्स और बॉट्स बनाए गए जिन्होंने विवेक अग्निहोत्री पर हमले का फैसला किया। उन्हें शायद लगता है कि… लेकिन मैंने हमेशा उनकी (शाहरुख) तारीफ की है।’

‘इंफ्लुएंसर ने फिल्म से बनाई दूरी’
विवेक ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज से पहले कहते आ रहे हैं कि उनकी फिल्म से इंफ्लुएंसर दूरी बनाए हुए हैं। यूट्यूब पर ना तो ट्रेलर और ना ही फिल्म का रिव्यू है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए विवेक ने कहा, ‘एक इतनी महत्वपूर्ण फिल्म है। दुनियाभर से हर कहीं से इसे तारीफ मिला है। लोगों को फिल्म में वह देखने को मिलेगा जो शायद वह नहीं जानते, जिसमें नई चीजें हैं। शायद इस तरह की फिल्में देखने वाले कम लोग हों लेकिन क्या इनके लिए कोई फिल्म बन नहीं सकती? अगर इस तरह की फिल्म बन रही है तो जो एंटरटेनमेंट मीडिया है उनका फर्ज नहीं है कि यह न्यूज भी लोगों को दें।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button