प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने की PM मोदी की जमकर तारीफ..
(शशि कोंन्हेर) : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आने से मना कर दिया था। उनकी तरफ से कुछ दिन पहले ही कई हमले किए गए थे। लेकिन अब उनका बयानों में यू टर्न हो गया है। उनकी तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी गई है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से तो हिंदुओं का स्वाभिमान जाग गया है। मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि हम मोदी विरोधी नहीं हैं, हम तो उनके प्रशंसक हैं। वे स्वंत्रत भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो इतने बहादुर निकले हैं, जिन्होंने हिंदुओं के लिए खड़ा होना शुरू किया है। वे तो हिंदू भावनाओं का सम्मान करने वाले प्रधानमंत्री हैं।
वैसे इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार करण थापर से बातचीत में ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने बताया कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा ही नहीं गया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उन्हें आमंत्रित किया गया होता, तब भी वहां नहीं जाते। उन्होंने कहा, “मैं बस भगवान के दरबार से आए आमंत्रण का सम्मान करते हुए अयोध्या तक चला जाता, लेकिन कार्यक्रम में शामिल नहीं होता।”
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा, “मैं नहीं जाना चाहता क्योंकि अगर शंकराचार्यों के सामने शास्त्रों के विपरीत कोई आचरण होता है तो वह स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हम लोग यह चाहते हैं कि जो भी धर्म कार्य हो वह शास्त्रों के निर्देश पर हो।”