VIDEO : आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र आरम्भ…. 22500 झिलमिलाती दीपों से सुसज्जित हुआ मातारानी का दरबार
(विजय दानिकर) : बिलासपुर/रतनपुर – छत्तीसगढ़ के रतनपुर की आदि शक्ति माँ महामाया देवी मंदिर की प्रसिद्धि संपूर्ण भारतवर्ष ही नही बल्कि विभिन्न देशों तक फैल चुकी है, जिनकी यशगाथा दिनप्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है, छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक प्रसिद्धि प्राप्त मंदिरों में से एक लहुरी काशी के नाम ले विख्यात रतनपुर की पावन भूमि विराजमान आदि शक्ति मां महामाया देवी , महालक्ष्मी, महासरस्वती और महाकाली के त्रिविध रूप म अनंत काल से विराजमान हे, जो विश्व के 51 शक्तिपीठ में से प्रमुख रतनपुर के कौमारी शक्ति मां महामाया देवी मंदिर में इस वर्ष शारदीय क्वांर नवरात्रि का इंद्रधनुषी महोत्सव 26 सितंबर अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ।
रतनपुर के महामाया देवी मंदिर में इस वर्ष शारदीय क्वांर नवरात्रि का अनुष्ठानिक महोत्सव आज से प्रारम्भ हो गया है। और दूर-दूर से भक्तों का आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है नवरात्र के प्रथम दिवस इस धार्मिक अनुष्ठान में सबसे पहले मंदिर परिषर में धूप परिक्रमा की गई फिर माँ जगदम्बा की द्वार पूजा और फिर मातारानी का आह्वान किया गया, इसके पश्यात घट स्थापना के बाद माँ महामाया की दिव्य आरती की गई। आरती के बाद इस धार्मिक अनुष्ठानिक महोत्सव में विभिन्न ज्योतिकलश कक्षो में भक्त्तों की मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्जवलीत की गई , जिससे झिलमिलाती आस्था के दीपमालाओं की रश्मियों के सात्विक आभा से माता रानी का दरबार देखते ही देखते जगमगा उठा, इस दैदिव्यमान ज्योति कलश के मन को मोह लेने वाला नयनाभिराम अलौकिक दृश्य के दर्शन मात्र से ही सारा संताप दूर हो जाते है ऐसा भक्तों की आस्था है।
इस वर्ष मनोकामना ज्योति कलश की कुल संख्या 25000 रखी गई है जिनमे 2900 घृत ,19850 तेल व 1640 घी व तेल ज्योतिकलश आजीवन वालों की संख्या है, जिनमे देश के कोने कोने के श्रद्धालुओं के द्वारा ज्योतिकलश प्रज्ज्वलित कराया गया है इस दौरान श्रद्धालु के लिए माँ महामाया और मनोकामना ज्योति कलश दर्शन के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाहर से आने वाले वाइस थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत चिकित्सा व्यवस्था व पुलिस बल सेवा की भी व्यवस्था की गई है आज नवरात्रि के प्रथम दिवस मुंबई के प्रसिद्ध जगराता गायक पंखिड़ा ओ पंखिड़ा के राजेश मिश्रा फेम द्वारा माता रानी के जगराता का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।