इंस्पायर अवार्ड हेतु शौर्य राज राबिन्सन का चयन
(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कक्षा आठवीं का छात्र शौर्य राज राबिंसन का चयन इंस्पायर अवार्ड हेतु हुआ है । शौर्य ने पावर लाइन चेंजर विषय को लेकर दिनांक 28-29 नवंबर को सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर बिलासपुर में अपना प्रस्तुतीकरण देगा।
उल्लेखनीय है कि शौर्य ने कम्प्यूटर शिक्षिका श्रीमती नाजिस रहीम के मार्गदर्शन में पावर लाइन चेंजर माडल प्रोजेक्ट तैयार किया है जिसका प्रस्तुतीकरण जिला स्तर पर किया जा चुका है और राज्योत्सव में भी यह माडल प्रोजेक्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है।
यह माडल वस्तुतः कृषकों के लिए उपयोगी है। प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए शासन से शौर्य को दस हजार रुपए भी प्राप्त हुए हैं जो प्रोजेक्ट को तैयार करने पर ही व्यय किया जायेगा। विद्यालय के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार तिवारी ने शौर्य और उनके मार्गदर्शक शिक्षक को शुभकामनाएं व बधाई दी है।
यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी तीरथ प्रसाद बरगइयां ने दी।