कप्तानी का ‘फिलर’ बनकर रह गए शिखर धवन? परफॉर्मेंस के बाद भी टीम में जगह नहीं….
(शशि कोन्हेर) : बीसीसीआई द्वारा सोमवार को टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में अक्टूबर में भारतीय टीम वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने के लिए उतरेगी, भारत अभी तक एक ही बार टी-20 वर्ल्डकप जीत पाया है. टीम का ऐलान हुआ तो लोगों को भरोसा था कि कुछ चौंकाने वाले नाम यहां देखने को मिल सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बल्कि एशिया कप वाली टीम को ही मैदान में उतार दिया गया है. इस बीच शिखर धवन को लेकर भी फैन्स में निराशा का माहौल है.
शिखर धवन एक लंबे वक्त के लिए टीम इंडिया के बेस्ट ओपनर रहे हैं, उन्होंने लगातार परफॉर्मेंस भी दी है और आईसीसी इवेंट्स में उनका रिकॉर्ड भी दमदार है. लेकिन टी-20 फॉर्मेट में अब उनकी वापसी काफी मुश्किल दिखती है, यही कारण है कि टी-20 वर्ल्डकप के लिए उनकी ओर देखा भी नहीं गया और केएल राहुल-रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जताया गया.
इसकी शुरुआत श्रीलंका सीरीज़ से हुई थी, उस वक्त भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेल रही थी. शिखर धवन ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की, इसके अलावा जिम्बाब्वे सीरीज़ में वह कप्तान बनाए गए थे लेकिन ऐन मौके पर केएल राहुल की वापसी हुई और शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया.
शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज़ थे. वह टूर्नामेंट भारत ने जीता था, इसके बाद 2015, 2019 वर्ल्डकप में भी उनके बल्ले से जमकर रन बरसे थे. हालांकि, टी-20 वर्ल्डकप में वह सफल नहीं रहे हैं उन्होंने भारत के लिए 2 टी-20 वर्ल्डकप खेले हैं जिसमें उनके जोड़ीदार मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ही रहे हैं.