बिलासपुर की शिल्पा साहू का चयन महिला इंटर जोनल सीनियर इंटर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित महिला इंटर जोनल सीनियर वूमेंस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर की खिलाड़ी कुमारी शिल्पा साहू का चयन किया गया है । कुमारी शिल्पा साहू पूरे छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी है जिसका चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए किया गया है ।
विदित हो कि महिला क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर वूमेन्स क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद देश को 5 क्षेत्रों जोन में बांटा है जिसमें सेंट्रल जोन के अंतर्गत छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , रेलवे, राजस्थान, उत्तराखंड राज्य को शामिल किया गया है।इनमें से मात्र 15 खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल जोन के लिए किया गया है। ऑल इंडिया सीनियर वूमेन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है यह प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के समकक्ष महिला वर्ग में मानी जाती है।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की तरफ से खेलते हुए शिल्पा साहू ने 6 मैचो में 3 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें 1 नॉट आउट की पारी भी उन्होंने खेला है इस उम्दा प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन सेंट्रल जोन की टीम के लिए किया गया है यह इंटरजोनल प्रतियोगिता 12 फरवरी से 21 फरवरी 2023 के मध्य हैदराबाद में खेली जाएगी जिसके प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय क्रिकेट टीम महिला में खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा इसमें शामिल होने के लिए शिल्पा साहू 10 फरवरी को रायपुर से हैदराबाद हवाई जहाज द्वारा प्रस्थान करेंगी ।
उनके उज्जवल भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी , क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल ,अनुराग बाजपई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला ,आशीष शुक्ला, ओपी यादव ,दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, साईं कुमार, कमल घोष, राजुल जाजोदिया, डॉ वैभव औतलवार, डॉ आर डी पाठक, भूपेंद्र पांडे, शैलेश सैमुअल, फिरोज अली,अपूर्व भंडारी, अभिषेक सिंह, अभियुदात कांत सिंह, रोहित ध्रुव , प्रवीण कुमार,अभिनव शर्मा एवम समस्त खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दी।