शिवराज की बढ़ी परेशानी, भोपाल में शराब की दुकान के सामने उमा भारती ने डाला डेरा लिया ये प्रण
(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश सरकार की तीन दिन बाद आने वाली संभावित नई शराब नीति से पहले भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने इसमें नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली शामिल करने की मांग को लेकर यहां शराब की एक दुकान के सामने मंदिर में 31 जनवरी तक डेरा डाल दिया है।
पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करने वालीं उमा भारती लंबे समय से नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश की शराब नीति में बदलाव कर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की मांग कर रही हैं।
भारती शनिवार दोपहर भोपाल के अयोध्या नगर तिराहे स्थित एक मंदिर पहुंचीं और घोषणा की कि वह 31 जनवरी को राज्य सरकार की नई शराब नीति के ऐलान के इंतजार में अगले तीन दिनों तक इसी मंदिर में रहेंगी और वहीं बैठकर इसको सुनेंगी।
उन्होंने कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि पूर्ण शराबबंदी होनी चाहिए। मैंने कहा था कि अगर यह नियंत्रण में रहता तो मैं पूर्ण शराबबंदी लागू करती। मुझे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूरा भरोसा है। मैं 31 जनवरी को नई शराब नीति के बारे में फैसले का इंतजार करूंगी।
उमा भारती ने कहा- मैं पूर्ण शराबबंदी करने के लिए नहीं कह रही हूं। मैं कांग्रेस को इसका फायदा नहीं देना चाहती हूं। इस मुद्दे पर तो भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंका था। हमने खनन नीति का भी विरोध किया था। हमें सत्ता पक्ष में आकर सारी बातें भूल सी गई हैं। हमें सारी बातें याद करनी पड़ेगी।
यदि मेरे कहने पर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू हो गई तो मध्य प्रदेश की महिलाएं भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान करेंगी। शराब में तो सब बह जाता है। लाडली लक्ष्मियां भी सड़क पर नहीं चल पातीं। ना तो जननी सुरक्षा ही हो पाती है।
उमा भारती ने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनके रुख से कांग्रेस को फायदा हो। यदि भाजपा नीत प्रदेश सरकार नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करती है तो भाजपा 2003 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की तरह इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपनी रिकॉर्ड जीत को दोहराएगी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री चौहान ने दो दिन पहले 74वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि हम नई शराब नीति ला रहे हैं। उसमें इस कारोबार को हतोत्साहित करने का प्रयास करेंगे।