शोएब अख्तर ने कर दी भारत के वर्ल्ड कप 2023 जीतने की भविष्यवाणी…..
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा दिया है कि उन्हें ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि भारत ये विश्व कप ना जीत पाए। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड कप में गजब का प्रदर्शन किया है। भारत ने अभी तक खेले सभी 5 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है। इसी के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट भी लगभग कन्फर्म हो गया है।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर सबसे पहले विराट कोहली की तारीफों में पुल बांधे। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि वह अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए।
अख्तर ने कहा ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो दबाव में पनपता है। दबाव उसके लिए अवसर लाता है और शतक बनाना, मैच जिताने वाली पारी खेलना का मौका देता है। इससे वह अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाता है और क्यों नहीं! यह आदमी इसका हकदार है।’
उन्होंने आगे कहा ‘शुभमन गिल इस न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी हैं। अगर रोहित शर्मा लापरवाही से आउट नहीं हुए होते तो वह भी काफी होते। अगर केएल राहुल तीसरे या चौथे नंबर पर जाते हैं तो भी वह काफी होते। भारत की बैटिंग लाइनअप बहुत लंबी है। हर कोई जानता है कि कोहली ने आज क्या किया, लेकिन राहुल ने भी भार उठाया। सूर्यकुमार ने भी ऐसा करते अगर वह आउट नहीं हुए होते।’
अख्तर ने इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ कि जिन्होंने जो वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय बने। भारत के प्रदर्शन को देखते हुए इस पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ने भारत को जीत का प्रबल दावेदार भी बताया।
उन्होंने कहा ‘यह सुनिश्चित करने में कि न्यूजीलैंड 300-350 का स्कोर न बनाए, शमी ने बड़ी भूमिका निभाई। वह थोड़ा महंगा था, लेकिन यह ठीक है क्योंकि उसने पांच बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है और भारत को उसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ बने रहने की जरूरत है। उनके पास पूरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है। मुझे ऐसा कोई रास्ता नहीं दिखता कि भारत ये विश्व कप न जीते।’