(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। वेयरहाउस से शेफर स्कूल चौक कुदुदंड तक जाने वाली सड़क के दिन बदल गए हैं। कुछ ही दिन पहले तक जगह जगह गड्ढों भरी और उबड़ खाबड़ यह रोड, स्मार्ट सिटी योजना के पैसों से इतनी चिकनी व समतल और झकाझक हो गई है कि इसे हेमा मालिनी के गालों जैसी भले ही ना कहा जा सके..
लेकिन उससे कम सुंदर भी नहीं है। हालांकि इस सड़क पर अभी काम चल ही रहा है। जबकि झक सफेद रौशनी का काम पूरा हो चुका है। वेयरहाउस ऑफिस से शेफर स्कूल के पहले तक लगाए गये नये और ऊंचे खंभों पर लगी विशेष लाइटों से निकालने वाली दूधिया रोशनी मैं इस सड़क का उजाला देखते ही बनता है।
शेफर स्कूल से सीधे वेयरहाउस तक जाने वाली यह सड़क उन दिनों में प्रशासन के लिए भी काफी उपयोगी हो जाती है। जब धरना आंदोलन और जुलूस रैली के कारण कलेक्ट्रेट वाली रोड बंद कर दी जाती है।
तब वैकल्पिक रोड के रूप में इस वेयरहाउस सड़क का महत्व काफी बढ़ जाता है। इसलिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत इस रोड को इतना सुंदर बनाया है कि इससे गुजरने वाले और यहां रहने वाले लोगों को इस पर गर्व होने लगा है।
वैसे यह सड़क कितनी सुंदर दिख रही है .? शब्दों में इसका बखान नहीं किया जा सकता। इसीलिए तो हम कह रहे हैं… क्या धरा है बिलासपुर की दूसरी सड़कों पर..? एक बार वेयर हाउस रोड आकर तो देखिए..!