दिल दहला देने वाला हत्याकांड: एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या, शव को छुपाया बेड के बॉक्स में
मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन मासूम बेटियां शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले, जबकि तीनों बेटियों के शव बोरी में भरकर बेड के बॉक्स में छिपाए गए थे।
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि इन सभी की हत्या गला रेतकर की गई। आशंका है कि हत्यारे शवों को ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते भाग निकले। घटना का पता तब चला, जब परिवार के रिश्तेदारों ने उन्हें गायब पाया और पुलिस को सूचना दी।
परिवार के रिश्तेदारों के अनुसार, मोईन का यह तीसरा निकाह था, जबकि असमा की दूसरी शादी थी। पुलिस पारिवारिक रंजिश को हत्या का मुख्य कारण मान रही है। इसके अलावा, लूटपाट की नीयत से बदमाश या मजदूरों का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एडीजी जोन, डीआईजी, कमिश्नर और एसएसपी मौके पर पहुंचे। क्राइम सीन का रीक्रिएशन कर हर पहलू की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने लिसाड़ी गेट के कुख्यात बदमाशों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है और मोईन समेत कई लोगों के मोबाइल की सीडीआर निकाली जा रही है। इस नृशंस हत्या की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने जल्द से जल्द अपराधियों