छत्तीसगढ़

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ

(कमल वैष्णव ) : पितृ मोक्षार्थ और स्वर्गीय श्रीमती रानी सोनकर की स्मृति (वार्षिक श्राद्ध) के अवसर पर सोनकर परिवार द्वारा 11 से 19 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है।जिसके कथा वाचक वृंदावन के खडेश्वरी कथा प्रवक्ता बाल कृष्ण शरण जी, भगवान की विभिन्न लीलाओं  की कथा का श्रवण करा रहे हैं।


संगीतमय श्री मद भागवत कथा का आज भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। सोनकर निवास से भव्य आतिशबाजी, गाजे-बाजे, धुमाल, और रथों मे सुसज्जित झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसने पूरे नगर का भ्रमण किया।

शांति नगर, अटल चौक ,बाजार पारा, बजरंग चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए शिव मंदिर चौक और पुनः कथा स्थल तक पहुंची। इस दौरान महामाया देवालय, ठाकुर देव, हनुमान मंदिर, शक्ति दाई मंदिर,शनि मन्दिर, शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई ।नौकोनिया  तालाब के शिव घाट से कलश में जल संग्रहण किया गया और  यात्रा पुन गंतव्य की ओर रवाना हुई। रिमझिम बरसते पानी के बावजूद भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किए राधे राधे का जयकारा लगा रही थी।


कथा स्थल पर कलश यात्रा से वापसी के बाद पुनः पूजा-अर्चना हुई और श्रीमद् भागवत कथा की का विधिवत शुभारंभ हुआ कथा के प्रथम दिवस खंडेश्वरी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्म प्रतिपादित करते हुए कहा कि यह कथा मोक्षदायिनी है ।वास्तव में श्रीमद् भागवत का महात्म्य वाणी द्वारा वर्णन करने के लिए किसी  में भी सामर्थ्य नहीं है।

क्योंकि एक परम रहस्य ग्रंथ है जिसमें संपूर्ण वेदों का सार संग्रह है। कथा प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से 7:00 बजे तक सोनकर निवास पोड़ी रोड पर होगी। आयोजक सोनकर परिवार ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेने आमंत्रित और अपील किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button