बिलासपुर

श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू तीर्थ क्षेत्र का ले रहा है स्वरूप -धरम लाल कौशिक, सिद्धिदात्री मंदिर भूमि पूजन समारोह संपन्न


(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर/सरगांव – हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू जागृत क्षेत्र है माण्डूक्य ऋषि की तपस्चर्या से लेकर आज होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों से यह क्षेत्र तीर्थ क्षेत्र के रूप में स्थापित हो रहा है, सिध्दिदात्री मंदिर के निर्माण से आसपास के क्षेत्र में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा। उक्त बातें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरम लाल कौशिक ने हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में आयोजित सिध्दिदात्री मंदिर भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। अपने उद्बोधन में उनके द्वारा संत श्री रामरूप दास महात्यागी जी के मंदिर निर्माण की पहल को हर संभव सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

सिध्दिदात्री मंदिर निर्माण की रूपरेखा और भूमिका के संबंध में संत श्री रामरूप दास महात्यागी ने कहा कि हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप इस उत्तरवाहिनी शिवनाथ नदी के मध्य स्थित सिद्ध क्षेत्र मदकूद्वीप में माता की प्रेरणा से “मां श्री सिद्धिदात्री” मंदिर निर्माण का संकल्प आसपास के ग्रामीण बन्धु बहनों द्वारा लिया गया है। मदकू द्वीप को केन्द्र मानकर आसपास के इक्यावन गांवों से गांव की ग्राम देवीयों (महामाया, शीतला, लखनीदेवी माता गुड़ी) की चरण पादुका “श्री सिद्धिदात्री मंदिर” में स्थापित कर “५२ग्रामदेवी शक्ति पीठ ” श्री हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप में स्थापित करने का शुभ संकल्प लिया गया है।

भूमि पूजन के पश्चात ग्राम मदकू, परसवानी,अकोली, ठेलकी, बासीन, देवाकर,धूमा, सरगांव,घुरसेना, नांदघाट,मगरघटा, झुलना, सेमरिया आदि 21 ग्राम की महामाया समिति के पदाधिकारियों को समारोह के मुख्य अतिथि धरम लाल कौशिक,संत रामरूपदास महात्यागी, डॉ ललित माखीजा, श्रीमती अंबालिका साहू, नकुल जी के द्वारा चांदी की चरण पादुका का वितरण किया गया। इन चरण पादुकाओं को अपने अपने ग्राम के महामाया, शीतला , लखनी देवी,माता गुड़ी में रखी जावेगी , मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर उक्त चरण पादुकाएं मंदिर में स्थापित की जावेगी।
सिद्धीदात्री मंदिर भूमि पूजन समारोह में जीवन लाल कौशिक, राममनोहर दुबे, प्रदीप शुक्ला, नरेंद्र शर्मा, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, मनीष मिश्रा, शिव पाण्डेय, मनीष साहू, डब्लू सिंह ठाकुर, डॉ रामेश्वर वर्मा, रामबिहारी वर्मा, हेम सिंह चौहान, जागेश्वर सिंह, कमलेश अग्रवाल, परमानंद साहू,पंकज वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रात्रि उर्वशी साहू,दुर्ग के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने उक्त कार्यक्रम का आनंद उठाया।


श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू की पुरावैभव- आठवीं शताब्दी में सनातन को एकात्म भाव से जोड़ने के लिए आदिशंकराचार्य जी ने पंचदेव (गणेश,शिव, विष्णु,सूर्य और शक्ति) पूजन की प्रथा स्थापित किया। एकवेदी पर पांचों देव लिंग (पिंडि) स्वरूप में स्थापित होने पर वह “स्मार्तलिंग” कहलाता है।
मदकूद्वीप में २०११मे उत्खनन से स्मार्तलिंग की द्वादश श्रृंखला के अलावा अष्टभुजी श्री गणेश प्रतिमा, चतुर्भुजी श्री उमा महेश्वर प्रतिमा, गरूड़आरूढ़ श्री लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा के अलावा अठारह मंदिरों की श्रृंखला में पांचवें मंदिर में “मां महिषासुर मर्दिनी” की प्रतिमा प्राप्त हुई है।
द्वीप में श्री धूमनाथ श्री जलेश्वर महादेव मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण श्री राधाकृष्ण मंदिर, प्राचीन श्री अष्टभुजी गणेश जी का भव्य दिव्य मंदिर स्थापित है।


Related Articles

Back to top button