श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आज से
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा)
धार्मिक आस्था से जुड़ी सार्वजनिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराये जाने को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दरअसल जंप क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत विनियां मे गुरुवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ होने जा रहा है । आयोजन समिति द्वारा बनाए गए रूपरेखा के अनुसार 16 फरवरी दिन गुरुवार को शोभायात्रा, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन ,की सभी प्रक्रियाएं पूरी होगी।
तत्पश्चात श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अन्तर्गत 17 फरवरी को महात्म्य नारद चरित्र परीक्षित जन्म की वृतांत कथाकार दिनेश मिश्रा के मुखारविंद से श्रोता श्रद्धालुओं को सुनाया जाएगा।
इसी तरह 18 फरवरी को कपिलोपाख्यान सती चरित्र ध्रुव चरित्र 19 फरवरी को अजामिलोपाख्यान नारायण कवच प्रहलाद चरित्र झांकी 20 फरवरी को बामन प्रसंग श्री राम जन्म श्री कृष्ण जन्म की झांकी 20 फरवरी को बाल लीला गिरिराज पूजन महारास झांकी 22 फरवरी को कंस वध, रुक्मणी मंगल उद्धव चरित्र झांकी ।
तथा अंतिम दिन 23 फरवरी को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष झांकी हवन व भंडारा के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का समापन होगा। इस कार्यक्रम आयोजित कराने में नगर पंचायत लखनपुर, ग्राम पंचायत, डाडकेसरा, ढोढाकेसरा, पटकुरा अरगोती, केदमा, विनिया जिविलिया,कुमडेवा के भागवत श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा है । इनके सहयोग से ही कार्यक्रम कराया जा रहा है। श्रोताओं के बैठने , प्रति दिन भंडारा प्रसाद वितरण का भी इंतजाम आयोजन समिति द्वारा किया गया है।