छत्तीसगढ़

लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान शंट मैन की दर्दनाक मौत..

बिहार के सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बेगूसराय में लापरवाही के चलते एक कर्मचारी को जान गंवानी पड़ी। मामला बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-5 का है।

यहां लखनऊ जंक्शन से बरौनी आने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान एक शंट मैन की मौके पर ही जान चली गई। इस घटना के बाद रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।

मृतक शंट मैन की पहचान अमर कुमार राव के रूप में की गई है। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के कपलिंग खोलने के दौरान ट्रेन का इंजन पीछे हो जाने के कारण शंट मैन अमर कुमार उसी में फंस गया। इंजन और कोच के बीच फंसने से अमर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

कपलिंग के दौरान इंजन पीछे होने पर जब ड्राइवर को चेताया गया तो वह कथित तौर पर इंजन छोड़कर भाग निकला। उसके पास ब्रेक लगाकर इंजन को रोकने और आगे करने का मौका था।

ऐसा होने पर हादसा रुक सकता था। हादसा होने के बाद भी शंटमैन को अस्पताल पहुंचाया जा सकता था और उसकी जान बच सकती थी, लेकिन ड्राइवर के भागने के कारण शंट मैन को नहीं निकाला जा सका और ट्रैक पर ही उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button