बिलासपुर

दोस्तों के साथ जश्न मनाने गया श्याम मरावी वापस घर नहीं लौटा… परिजनों को हत्या का शक.. तोरवा थाने में रिपोर्ट लेकिन 15 दिन के बाद भी कार्रवाई नहीं

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। 31 दिसंबर की रात को अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए गया बूटा पारा दोमुहानी का युवक आज तक घर वापस नहीं लौटा। घरवालों को शक है कि उसकी हत्या कर दी गई। उनके द्वारा 2 जनवरी को तोरवा थाने में इस बाबत रिपोर्ट लिखाई गई। लेकिन तब से अब तक इस थाने से कोई कार्यवाही ना होती देख युवक के परिजनों ने आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उसका पता लगाने तथा पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया है।

यह मामला दोमुहानी बूटा पारा के रहने वाले श्याम मरावी का है। वह 31 दिसंबर की रात को अपने मित्रों विजय निषाद अनूप निषाद उमेश ध्रुव अमन पोर्ते और धर्मेंद्र निषाद के साथ 31 दिसंबर की रात को नए साल का जश्न मनाने के लिए गया था। इन लोगों ने एक जगह खाना-पीना भी किया और उसके बाद उमेश जरूर तथा अमन फोड़ते अपने घर लौट गए। लेकिन शाम मरावी विजय निषाद धर्मेंद्र निषाद और अनूप निषाद वहीं रह गए। देवराज कोने पर धर्मेंद्र निषाद ने विजय निषाद को फोन कर श्याम मरावी के बारे में पूछताछ की। तब विजय निषाद ने कहा कि वह घर चला गया है। लेकिन वह अगले दिन सुबह तक घर नहीं आया था। लिहाजा घर के लोग भी सुबह विजय निषाद के घर गए तब उसने फिर से वही जवाब दिया लेकिन विजय निषाद के घर के बाजू में रहने वाले मुकेश पुरी ने बताया कि रात को 12:30 बजे के बाद विजय के घर से मारपीट और लाठी से मारने की आवाज आ रही थी।

यह जानकर परिवार के लोगों ने 2 जनवरी को दुर्वासा में पहुंचकर मामले की रिपोर्ट की। इसके बावजूद तोरवा थाने के स्टाफ और अधिकारियों ने आज दिनांक तक इस मामले में कोई जांच नहीं की। इससे दुखी होकर श्याम मरावी के भाई राम सिंह मरावी ने आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आकर पुलिस अधीक्षक को इस बाबत ज्ञापन दिया तथा सख्त और निष्पक्ष जांच की मांग की। ज्ञापन देने आने वाले प्रश्न जी मंडल में कांग्रेस नेता श्याम कश्यप भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button