ऐसे ही बिहार से थोक में आईएएस नहीं निकलते..! देखिए इस नजारे को…छात्रों ने रेलवे प्लेटफार्म को ही क्लासरूम बनाया.!
(शशि कोन्हेर) : यह तस्वीर बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन की है जहां स्टेशन की लाइट के नीचे पढ़ने वाले छात्रों का रायला दिख रहा है। यह सभी छात्र सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस तस्वीर को कुछ महीना पहले छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनी शरण ने स्टोरी सहित ट्विटर पर पोस्ट किया था जो खासी वायरल हुई थी।
अब इसे हरि सिंह शेखावत नामक एक आर्मी ऑफिसर ने फिर से चस्पा किया है। तस्वीर लगाने वाली आर्मी ऑफिसर ने बताया कि क्योंकि इस रेलवे स्टेशन पर सातों दिन 24 घंटे बिजली सप्लाई रहती है।
इसके कारण यहां आकर सिविल सर्विसेज के लिए पढ़ाई और तैयारी करने वाले छात्रों ने प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को स्टडी क्लास जैसा बना दिया है। चौबीसों घंटे सातों दिन बिजली रहने के कारण प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर पढ़ने आने वाले छात्रों को स्टेशन मास्टर लगातार स्टेशन आने से मना कर रहा है। जबकि सासाराम स्टेशन पर बिजली के कारण छात्रों के पढ़ने आने का सिलसिला 20 साल पहले सन 2002 से चल रहा है।