प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने धर दबोचा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : सिरगिट्टी पुलिस से इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त की रात को हरदी कला गांव में एक कपड़ा दुकान के पास प्रदीप साहू अरुण साहू और रतन साहू बैठे हुए थे। उसी समय गांव के तीन लोग अमन साहू मनीष साहू और सत्तू साहू वहां पहुंचे और दुकान के पास बैठे लोगों को गंदी गंदी गालियां देने लगे।
जब प्रदीप साहू के द्वारा गाली देने से मना किया गया। तो तुम मना करने वाले कौन होते हो यह धमकी देते हुए उसे झापड़ से मारने लगे। यह देख कर प्रदीप साहू के घर पर पहुंचा मेहमान लक्ष्मण साहू बीच-बचाव करने लग गया। तो आरोपी अमन साहू ने हत्या करने की नियत से लक्ष्मण साहू के सिर पर प्राणघातक वार किया जिसमें लक्ष्मण साहू को गंभीर चोटें आई हैं।
वही प्रदीप साहू द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपी अमन साहू ने उसके ( प्रदीप साहू के) दाएं कान को इतनी जोर से काटा कि कान काट कर अलग हो गया। इसकी शिकायत करण ध्रुव पिता अशोक ध्रुव ने 13 अगस्त को सिटी थाने में लिखाई।
इस पर पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सिरगिट्टी पुलिस, बस स्टैंड के पास से तीनो आरोपियों अमन साहू पिता जगदीश साहू मनीष साहू पिता रमाशंकर साहू और सत्तू साहू पिता रामेश्वर साहू को पकड़कर थाने ले आई। और उनके साथ कड़ाई से पूछताछ करने लगी। जिस पर आरोपियों ने हत्या करने के इरादे से मारपीट कर बटन दार चाकू से गंभीर चोट पहुंचाने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बटनदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही के पश्चात सभी को माननीय न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। करण की कार्रवाई में इस प्रकरण की कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री सागर पाठक सहायक उप निरीक्षक अनिल दुबे आरक्षक जितेंद्र जाधव अशफाक खान जायसवाल अशोक कोरम और संजय यादव की अहम भूमिका रही।