देश

सीएम स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों से SIT ने की पूछताछ….FSL के लिए भेजी गई सीसीटीवी की DVR



नई दिल्ली – आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। इसके लिए एक विशेष चांज दल (SIT) का गठन किया गया है। अतिरिक्त डीसीपी (उत्तर) अंजिता चेप्याला एसआईटी की प्रमुख होंगी। वहीं एसआईटी के गठन के बाद टीम ने सीएम स्टाफ के बयान भी दर्ज किए। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके साथ सीएम आवास पर उस समय मारपीट की गई, जब वह सीएम से मिलने के लिए गई थीं।


वहीं अब स्वाति मालीवाल के आरोपों की जांच के तहत SIT ने सीएम स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा सीएम सिक्योरिटी के बयानों को भी दर्ज किया गया है। एसआईटी ने मोबाइल वीडियो में दिख रहे सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की है। वहीं पुलिस की टीम आरोपी बिभव कुमार के घर भी पहुंची और यहां से टीम ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त किए हैं। इसके अवाला सीएम हाउस से जब्त की गई सीसीटीवी की DVR को FSL जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की टीम ने सीएम आवास से सीसीटीवी की डीवीआर और अन्य सामान जब्त किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button