अम्बिकापुर

21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सीतापुर खेल महोत्सव” का आयोजन….निःशुल्क पंजीयन की अंतिम तारीख 20 सितंबर

सीतापुर विधानसभा के युवाओं को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने एक बड़ी पहल की हैं। सीतापुर विधानसभा में सीतापुर खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा हैं, इस आयोजन में हर वर्ग के लिए 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इसमें फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी और खो-खो खेला जाएगा। खो-खो विशेष तौर पर महिलाओं के लिए होगा। सभी स्पर्धाओं में अलग अलग वर्गों के लिए प्रथम इनाम 50 हजार, द्वितीय इनाम 25 हजार और तृतीय इनाम 10 हजार रुपए रखा गया है ।

टीम का नि:शुल्क पंजीयन शुरू हो चुका है, और इसकी अंतिम तिथि 20 सितंबर है। पंचायत स्तर पर जीतने वाली टीम ब्लॉक लेवल पर खेलेगी, फिर ब्लॉक लेवल से बढ़ कर विधानसभा स्तर पर स्पर्धा होगी, जहां क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन सीतापुर ग्राउंड में होगा, इस प्रतियोगिता में युवाओं और महिलाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे एक बड़े मंच पर अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button