“सीतापुर खेल महोत्सव” : महोत्सव में केवल खेल नही भावना जुड़ी हुई है, हम सब के आपस में मिलने की भावना : आदित्य भगत
अंबिकापुर – जैसे-जैसे 2 अक्टूबर नजदीक आ रहा हैं वैसे-वैसे सीतापुर विधानसभा में लोगों का उत्साह और बढ़ता जा रहा हैं, ये उत्साह इसलिए बढ़ रहा हैं क्योंकि सीतापुर विधानसभा वालों के लिए रोमांच से भरे “सीतापुर खेल महोत्सव” का फाइनल 2 अक्टूबर को हैं।
ग्राम पंचायत स्तर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता अब ब्लॉक स्तर पर आ चुकी हैं, जो टीम ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता हुई वह अब ब्लॉक स्तर पर अपना प्रदर्शन दे रही हैं।
“सीतापुर खेल महोत्सव” के अध्यक्ष आदित्य भगत लगातार सभी ग्राम पंचायतों ब्लॉक स्तरों पर खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं, इसी कड़ी में शुक्रवार को श्री भगत सीतापुर, मैनपाट व बतौली ब्लॉक के खेल महोत्सव में शामिल होकर खिलाडियों से मुलाकात की और सभी खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।
आदित्य भगत ने कहा कि – इस महोत्सव में केवल खेल नही एक भावना जुड़ी हुई हैं, भावना ये है कि हम सब का आपस मे मिलन, खेल लोगो को अक्सर जोड़ने का कार्य करता हैं, खेल में हार जीत लगा रहता हैं, पर सबसे महत्वपूर्ण होता हैं खेल में अपना शत प्रतिशत योगदान देना।
हमने खेल महोत्सव की शुरुआत पर नही सोचा था कि ये खेल महोत्सव इतना विशाल रूप ले लेगा, लोगो का उत्साह देखकर काफी अच्छा महसूस होता हैं कि हमने अपने विधानसभा के लोगों के लिए एक बेहतर महोत्सव की शुरुवात की, हर वर्ष इस महोत्सव का आयोजन करने के लिए लोग मुझे कह रहे हैं इसी से पता चलता हैं कि “सीतापुर खेल महोत्सव” खिलाड़ियों के आगे बढ़ने लिए एक बेहतर मंच हैं। और हम इस महोत्सव का हर वर्ष आयोजन करेंगे।