देश

बारिश में हाल-बेहाल : बाढ़ में बस पलटी क्रेन से निकाले 27 लोग, पावर प्लांट और पुलिस अकेडमी में भी भरा पानी


(शशि कोन्हेर) : पंजाब में बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है। यहां पर पावर प्लांट और पुलिस अकेडमी में पानी भर गया है। वहीं, सोमवार को यात्रियों से भरी एक बस बाढ़ के पानी में पलट गई। यह हादसा अंबाला यमुनानगर रोड पर हुआ। बाढ़ के पानी के बीच यात्रियों ने किसी तरह बस के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई। बाद में क्रेन के सहारे बस में सवार रहे 27 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। गौरतलब है कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सभी स्कूलों में 13 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।


बता दें कि भारी बारिश ने उत्तरी भारत में तबाही मचा रखी है। इसके चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा बीते तीन दिनों में घर गिरने से कई लोगों की मौत भी हुई है। पंजाब की बात करें तो यह जुलाई महीने के कोटे की 70 फीसदी बारिश मात्र दो दिनों में ही हासिल कर चुका है। चंडीगढ़ और मोहाली में तो बारिश का 50 फीसदी कोटा मात्र 50 घंटे में ही पूरा हो गया है। लगातार बरसात के चलते अलग-अलग मोहल्लों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। लोगों को नावों के सहारे निकाला जा रहा है। गले तक भरे पानी में लोग किसी तरह से आ-जा रहे हैं और कई जगहों पर गाड़ियों के बह जाने की घटना भी सामने आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button