विदेश

पाकिस्तान में हालात हुए बदतर, सड़कों पर नारे लगाती हिंसक भीड़, पंजाब में सेना सड़कों पर, इमरान को अपनी हत्या की आशंका, कई शहरों में हालात हुए बेकाबू

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे मुल्क में अनिश्चितकाल के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बुधवार को इमरान खान को कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्होंने खुद की हत्या की आशंका जताई है। कोर्ट ने उन्हें हिरासत में सौंप दिया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आए और जमकर हंगामा बवाल काटा वहा़ सरकारी और निजी संपत्तियों सरकारी दफ्तरों और सेना के भवनों, मोटर गाड़ियों पर आग लगाई आ रही है।

पाकिस्तान के पंजाब में हालात ज्यादा खराब है वहां सेना की 10 कंपनियां प्रशासन की मदद के लिए बुला ली गई है। पाकिस्तान के इमरान मंत्रिमंडल में शामिल कुछ और मंत्रियों के गिरफ्तारी की खबर आ रही है। कई शहरों में सेना के मुख्यालयों पर हमला हो रहा है। पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा है कि लोग सैन्य ठिकानों में घुस गए हो और हिंसक हमले किए हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button