छत्तीसगढ़

प्रतिबंधित जेजेएमपी का एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा समेत छह नक्सली गिरफ्तार..

पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमा एवं कुनकुरी में दबिश देकर प्रतिबंधित जेजेएमपी (झारखंड जन मुक्ति परिषद) के एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा समेत उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 नग एके-47, 1 नग मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चापड़ 1 नग, नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त उसे गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार सरगुजा आईजी अंकित गर्ग को झारखंड पुलिस से सूचना मिली कि बलरामपुर एवं जशपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित जेजेएमपी(झारखंड जन मुक्ति परिषद) टुनेश लकड़ा उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ छिपा हुआ है, उनके पास आधुनिक हथियार है।

सूचना पर सरगुजा आईजी द्वारा एसपी जशपुर शशिमोहन सिंह एवं एशपी बलरामपुर डा.लाल उम्मेद सिंह को अवगत कराते हुए तत्काल टीम का गठन कर संयुक्त आपरेशन चलाने का निर्देश दिया। संयुक्त टीम का नेतृत्व एसडीओपी विनोद मण्डावी, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर जिला बलरामपुर के द्वारा किया गया।

टीम द्वारा जशपुर जिले के ग्राम करमा थाना नारायणपुर एवं कुनकुरी में दबिश देकर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं उनके कब्जे से 1 नग एके-47, 1 नग मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चापड़ 1 नग, नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त किया गया है।

पुलिस ने ग्राम करमा थाना नारायणपुर जिला जशपुर से नक्सल सदस्य राम लकड़ा निवासी गढ़िया थाना भण्डरिया (झारखंड), रंजीत महतो निवासी ओरगी थाना विष्णुगढ़ (झारखंड) एवं हेरमन कुमार गन्नुम निवासी टिकैतबंध थाना मुण्डा चतरा (झारखंड) को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।

वे करमा ग्राम में किरायेदार के रूप में सप्ताह भर से रह रहे थे। वहीं गुलाम शहजादा को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर दबिश देकर कुनकुरी से जेजेएमपी सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि को उसके साथी तब्सुम अहमद के साथ जो मोहम्मद सद्दाम के मकान में किराए पर रह रहा था।

दोनों को संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित तब्सुम अहमद चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है और वर्तमान में किराए के मकान में कुनकुरी में आकर रहता था।

तब्सुम अहमद इनके लगातार संपर्क में था एवं उसके द्वारा बलरामपुर क्षेत्र से टुनेश लकड़ा उर्फ रवि को वाहन से लाकर कुनकुरी में साथी के रूप में रखा था। टुनेश लकड़ा उर्फ रवि वर्तमान में झारखंड के जिला गढ़वा एवं छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है। इसके विरूद्ध जिला बलरामपुर में 13 प्रकरण एवं झारखंड में 18 प्रकरण 31 प्रकरण पंजीबद्ध है।

टुनेष लकड़ा उर्फ रवि (झारखंड जन मुक्ति परिषद) को वर्ष 2012 में थाना शंकरगढ़ के धारा 364, 302, 120(बी), 34 भादवि 8(1)(3)(5) छग जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी स्थाई वारंट में 13 मई 2012 को गिरफ्तार किया गया था।

टुनेष लकड़ा जेजेएमपी सदस्य जेल से छूटने के बाद वर्तमान में जेजेएमपी के सदस्यों के साथ जिला बलरामपुर गढ़वा क्षेत्र में सक्रिय रहा है। इस कार्रवाई में जशपुर पुलिस एवं बलरामपुर पुलिस के साथ-साथ झारखंड की गढ़वा पुलिस का विशेष योगदान रहा। एसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है प्रकरण की विवेचना जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button