बिहार जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की मौत
बस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। रात में ही राहगीर मदद के लिए रुके और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर डीएम और एसएसपी भी पहुंचे। मरने वालों के स्वजन तक सूचना पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
संवाद सूत्र, सुरीर मथुरा। नोएडा से आगरा की ओर जा रही सवारियों से डबल डेकर बस रविवार देर रात यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 88 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गय, जहां कई की हालत नाजुक बताई गई है।
बिहार जा रही थी बस
घटना रात 12 बजे की है। रविवार रात दिल्ली से सवारियां लेकर शिव प्रकाश ट्रैवल्स की डबल डेकर बस बिहार जा रही थी। माइल स्टोन 88 के समीप अचानक अनियंत्रित होने पर बस डिवाइडर से टकराई और उसके बाद पलट गई। दुर्घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी पहुंच गए। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि तीन यात्रियों की मौत हो गई है। दो दर्जन यात्री हालत है। मरने वाले यात्रियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडेय मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य तेजी से कराया। घायलों के उपचार के लिए निर्देश दिए।